समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जुलाई। देश के नए उप राष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे आम आदमी को ऐसा मौका दिया जाएगा। एक किसान के बेटे ने आज नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर के लिए पीएम मोदी और नेतृत्व का आभारी हूं।’ धनखड़ ने कहा कि ‘मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा।’
बता दें कि जगदीप धनखड़ के नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के समय जनता दल (यूनाईटेड) के राजीव रंजन सिंह, बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, अनुप्रिया पटेल और रामदास आठवले भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने से पहले धनखड़ ने उनका समर्थन कर रहे विभिन्न दलों के सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में एक बैठक भी की।
प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक में मौजूद थे। उनके अलावा बीजू जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे। बता दें कि विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है।
Not even in my dreams did I think that a common man like me would be given such an opportunity.A farmer's son has filed his nomination today…Grateful to PM Modi & the leadership for this opportunity: NDA's Vice Presidential candidate Jagdeep Dhankhar after filing his nomination pic.twitter.com/QdOWadg1AD
— ANI (@ANI) July 18, 2022
Comments are closed.