समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जुलाई। विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक के जवाब में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक जारी है जिसमें 2024 लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हमारे 38 सहयोगियों ने मंगलवार को होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होंगे।
नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में एनडीए के तमाम नेता जुटे हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। पीएम मोदी के अशोका होटल पहुंचने पर एनडीए के नेताओं ने माला पहनाकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।
इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि देश से हमारे एनडीए के साथी आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। यह एक टाइम टेस्टेड गठबंधन है जो देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह NDA की बैठक के लिए ‘द अशोक होटल’ पहुंचे।
बैठक में अजित पवार, एकनाथ शिंदे, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान समेत 38 दलों के नेता शामिल हुए है। बैठक में लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस भी पहुंचे। बैठक से पहले चिराग पासवान ने पीएम मोदी के पैर छुए तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनको गले लगाया और पशुपति नाथ पारस से पीएम ने हाथ मिलाया।
एनडीए के पास मौजूदा लोकसभा में 350 से ज्यादा सांसद हैं जबकि विपक्षी पार्टियों में शामिल दलों के पास कुल 150 सांसद हैं। विपक्षी मोर्चे के 50 फीसदी से ज्यादा पार्टियों के लोकसभा में एक भी एमपी नहीं हैं। वहीं एनडीए में शामिल 65 फीसदी दलों के पास लोकसभा की एक भी सीट नहीं है।
Comments are closed.