केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जिले में NDA को झटका, जानें बेगूसराय की सातों सीटों पर किसने किया कब्जा
समग्र समाचार सेवा
पटना, 11नवंबर।
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है, लेकिन बीजेपी सांसद और केंद्र में मंत्री गिरिराज सिंह के जिले में एनडीए को थोड़ा झटका जरूर लगा है. गिरिराज सिंह बेगूसराय से सांसद हैं. इस जिले की विधानसभा सीटों के नतीजों को गिरिराज सिंह की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है. बेगूसराय जिले की सात विधानसभा सीटों में से सिर्फ दो सीट पर एनडीए को जीत मिली है. आइए आपको बिहार की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले बेगूसराय जिले की सभी सातों सीटों का हाल बताते हैं।
चेरिया बरियारपुर सीट से आरजेडी के राजवंशी महतो चुनाव जीते हैं. उन्होंने 40 हजार से भी ज्यादा वोटों से जेडीयू की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को हराया है. साल 2015 के चुनाव में जेडीयू से मंजू वर्मा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
बछवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र मेहता ने जीत दर्ज की है. सीपीआई के अबधेश कुमार राय दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर जीत-हार का अंतर 500 वोटों से भी कम है।
बेगूसराय जिले की तेघरा विधानसभा सीट से सीपीआई के रामरतन सिंह चुनाव जीते हैं. जदयू के बीरेंद्र सिंह दूसरे नंबर पर रहे।
मटिहानी विधानसभा सीट से लोकजनशक्ति पार्टी के राजकुमार सिंह जीते हैं. उन्होंने जेडीयू के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को हराया है. इस सीट पर करीब 300 वोटों के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ है।
साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट से आरजेडी के सदानंद सम्बुद्धा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने जेडीयू के शशिकांत कुमार को हराया है।
बेगूसराय विधानसभा सीट से बीजेपी के कुंदन कुमार ने कांग्रेस की अमिता भूषण को हराया है. कुंदन कुमार को 74217 वोट मिले, जबकि अमिता भूषण को 69663 वोट मिले हैं।
बखरी (सुरक्षित सीट) से सीपीआई के सूर्यकांत पासवान जीते हैं. उन्होंने बीजेपी के रामशंकर पासवान को हराया है. इस सीट पर जीत-हार का अंतर एक हजार वोट से कम का है।
Comments are closed.