समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जून। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि रोजगार सृजन और गरीबी उन्मूलन के लिए विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने 16वें डॉ गाडगिल स्मृति व्याख्यान के दौरान महाराष्ट्र के वाणिज्य और उद्योग जगत को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भविष्य के लिए एक एकीकृत तरीके से दृष्टि बनानी होगी जहां ज्ञान को धन में बदला जा सके।
श्री गडकरी ने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं की दक्ष श्रमशक्ति देश की ताकत है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आयात को कम करने और अपने निर्यात को बढ़ाने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि उद्यमियों को समर्थन देने के लिए सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के लिए नीतियां बनानी होंगी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए उद्योग का विकेंद्रीकरण बहुत जरूरी है।
16वें डॉ गाडगिल स्मृति व्याख्यान के दौरान महाराष्ट्र के वाणिज्य और उद्योग जगत का कार्यक्रम इस लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है: https://youtu.be/XFxoJYqWGW4
Comments are closed.