समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7सितंबर। नीट परीक्षा की तारीखों में दखल देने से कोर्ट के इनकार के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी छात्रों के समर्थन में उतरें है। भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गाँधी ने एक ट्वीट लिखा कि छात्रों के संकट पर भारत सरकार अंधी बनी हुई है। नीट परीक्षा स्थगित करें, उन्हें उचित मौका दें।
बता दें कि छात्रों ने कहा कि एनईईटी की तारीख सीबीएसई के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के साथ होनें वाली है। अदालत ने कहा कि 16 लाख छात्र नीट के लिए उपस्थित होंगे और इसे स्थगित नहीं किया जा सकता है।
नीट (यूजी) 2021 देश भर में 12 सितंबर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। नीट की परीक्षा पहले एक अगस्त को होनी थी।
Comments are closed.