जम्मू-कश्मीर में फिर नापाक आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबल थे निशाने पर

समग्र समाचार सेवा
श्री नगर , 15 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से नापाक आतंकी साजिश का खुलासा हुआ. सुरक्षा बलों को बांदीपोरा रोड के पास अहस्टिंगो इलाके में एक IED मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने इस IED विस्फोटक को प्लांट किया था, ताकि जब भारतीय जवान इस रास्ते से गुजरे तो विस्फोट किया जा सके. हालांकि, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और IED का पता चल गया. फिलहाल, IED को डिफ्यूज करने और उसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.

 

घाटी में इस तरह की साजिश का खुलासा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी आतंकियों ने इस तरह से IED प्लांट किया था. पिछले गुरुवार जम्मू-कश्मीर के रामबण इलाके में सुरक्षा बलों ने जंगल में एक बैग में दबाकर रखे गये तीन IED को बरामद किए थे.

Comments are closed.