पड़ोसी राज्यों से भी अपील की गई है कि वो भी दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाएं: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सिंतबर। इस साल भी दिल्लीवाले दीपावली के अवसर पर पटाखे नहीं जला पाएंगे। दिल्ली सरकार ने आज पटाखों के मैन्युफैक्चरिंग, स्टोरेज, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। यह फैसला सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है। बता दें, पिछले साल की तरफ इस बार भी सभी तरह के पटाखों के जलाने, मैन्युफैक्चरिंग और ऑनलाइन बिक्री पर बैन रहेगा। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस को जारी किए निर्देश में कहा गया है कि किसी को भी पटाखों संबंधित लाइसेंस ना दिए जाए।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पड़ोसी राज्यों से भी अपील की गई है कि वो भी दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट एवं NGT के निर्देश के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह फैसला लिया है।
गोपाल राय ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने सभी पटाखों की बिक्री और उपयोग पर विंटर बैन की घोषणा की है। दिल्ली पुलिस को पटाखों के लिए लाइसेंस जारी नहीं करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने दिल्ली से सटे अन्य राज्यों के अधिकारियों से पटाखा लाइसेंस देने से परहेज करने की भी अपील की।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 23 अक्टूबर 2018 को आदेश देकर ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की बात कही थी, लेकिन उसकी आड़ में जहरीले पटाखे बनाए जाने लगे। इसके बाद 1 दिसंबर 2020 को NGT ने आदेश दिया कि जहां-जहां हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है, वहां पर पटाखों को बैन किया जाए।
Comments are closed.