प्रधानमंत्री मोदी से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री, दोनों देशों के रिश्तों को लेकर हुई बातचीत

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने दिल्ली के हैदराबाद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। भारत-नेपाल संबंधों के लिहाज से ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उन्होंने कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की।

अनादिकाल से सुख-दुख के साथी हैं भारत-नेपाल

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी संबंध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती। हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं। अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी रहे हैं।’

नेपाल की शांति और प्रगति का साथी रहा है भारत

उन्होंने कहा कि ‘ हमारी सहभागिता के आधार में हमारे लोगों के आपसी संबंध और उनके बीच होने वाला आदान प्रदान है। ये हमारे संबंधों को ऊर्जा देते हैं, संबल देते हैं। नेपाल की शांति, प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक दृढ़ साथी रहा है और हमेशा रहेगा।’  पीएम मोदी ने कहा कि हमने पंचेश्वर परियोजना में तेज़ गति से आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया। यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास के लिए एक गेम चेंजर सिद्ध होगा।

आज काशी में सीएम योगी करेंगे स्वागत

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शनिवार सुबह दिल्ली के हैदराबाद भवन पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद नेपाली पीएम, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे। यहां उनका स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वाराणसी में नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के आने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। नेपाली अधिकारी काशी पहुंच चुके हैं और भारत के अधिकारियों के साथ पीएम के दौरे का खाका खींचा जा रहा है।

दोनों देशों के सदियों पुराने हैं रिश्ते

बता दें कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों पुराने हैं। पिछले दिनों नेपाल में जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार थी तब उनकी नजदीकियां चीन से बढ़ने लगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच सीमा विवाद से लेकर भगवान राम के खिलाफ बयानबाजी ने कई बार रिश्तों को तल्ख कर दिया। हालांकि, केपी शर्मा ओली के हटने के बाद जबसे शेर बहादुर देउबा के हाथ में नेपाल की कमान आई है, तब से रोटी बेटी का संबंध निभाने वाले भारत और नेपाल के रिश्ते पहले जैसे होते दिख रहे हैं।

Comments are closed.