नेतन्याहू की गिरफ्तारी धमकी पर ट्रंप का गुस्सा, ममदानी को चेताया- ‘ठीक से रहो वरना फंड रोका जाएगा’

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन डीसी, 8 जुलाई: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर हैं और इस दौरान उनका व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर भी सुर्खियों में रहा। लेकिन इसी बीच भारतीय मूल के अमेरिकी नेता और न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी के बयान ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है।

जोहरान ने दी गिरफ्तारी की धमकी

जोहरान ममदानी ने नेतन्याहू के अमेरिका दौरे पर विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के अरेस्ट वारंट का हवाला देते हुए कहा कि अगर नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं और अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं।

ट्रंप का खुला अल्टीमेटम

जोहरान की धमकी से नाराज पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुली चेतावनी दे डाली। ट्रंप ने ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ बताते हुए कहा कि वो यहूदियों को लेकर गलत बयानबाज़ी कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बन भी जाते हैं, तो उन्हें व्हाइट हाउस की ओर देखना ही होगा क्योंकि फंड वहीं से आता है। ट्रंप ने साफ कहा कि अगर ममदानी ने ठीक से बर्ताव नहीं किया तो उनके लिए फंड रोकने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।

पहले भी भड़क चुके हैं ट्रंप

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने ममदानी पर सीधा हमला बोला हो। पहले भी ट्रंप सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि ममदानी की नागरिकता छीनी जा सकती है। हालांकि ममदानी अपनी बेबाकी से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

ममदानी का पलटवार

ट्रंप की धमकी पर पलटवार करते हुए जोहरान ममदानी ने कहा कि वो ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि नेतन्याहू को लेकर उनका स्टैंड साफ है और वो इसे बदलने वाले नहीं हैं। ममदानी ने कहा कि वो चाहते हैं कि अमेरिका मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करे।

नेतन्याहू के न्यूयॉर्क दौरे के बीच ममदानी के इस बयान ने अमेरिका की राजनीति को गरमा दिया है। देखना होगा कि इस सियासी टकराव का असर न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में क्या पड़ता है।

 

Comments are closed.