यूपी चुनाव में नया दांव, अपना दल ने उतारा मुस्लिम उम्मीदवार

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 24 जनवरी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम उम्मीदवारों से दूरी बनाने वाली भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस ने रामपुर की स्वार सीट से हैदर अली खान को टिकट देकर नया दांव चला है। इस सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम भी चुनावी मैदान में है। अब अब्दुल्लाह आजम को हैदर अली से कड़ी टक्कर मिलने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा या भाजपा के सहयोगियों की ओर से ऐसा कदम बेहद ही कम देखने को मिलता है।

अभी नहीं हो पाया सीटों को बंटवारा

हालांकि अपना दल की ओर से इस बात का ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ है जब अभी भी भाजपा के साथ सीट बंटवारा नहीं हो पाया है। अपना दल को क्या स्वार सीट मिलने वाली थी या नहीं अब तक यह भी फाइनल नहीं हो सका है। गौरतलब है कि स्वार सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। ऐसे में अपना दल की ओर से बड़ा दांव खेला गया है। हैदर अली रामपुर के शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा जुल्फिकार अली खान रामपुर से 5 बार कांग्रेस के सांसद रहे हैं। पिता काजिम अली खान भी चार बार विधायक रहे हैं। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब एनडीए की ओर से चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार उतारा गया है।

Comments are closed.