लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में मिले 28,236 नए मरीज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26सितंबर। कोरोना के नए मामलों में 4 दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 28,236 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 26,032 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
हैरानी वाली बात तो यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के जितने नए मामले और मौतें दर्ज की गई हैं उनमें से 16,671 केस और 120 मौतें अकेले केरल में रिपोर्ट की गई हैं।
देश में अबतक कुल 3,29,02,351 लोग कोरोना संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 4,46,918 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में इस समय कोरोना के 3,03,476 ऐक्टिल केस हैं।
वर्तमान में रिकवरी दर 97.77 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 26,032 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,29,02,351 मरीज स्वस्थ हुए
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.98 प्रतिशत है; पिछले 93 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.90 प्रतिशत है,पिछले 27 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 56.32 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
बता करें कोरोना रोधी टीक की तो अब तक देश में 85.60 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं।

 

Comments are closed.