समग्र समाचार सेवा,
श्रीनगर, 5 जून: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को रेल विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल – चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया और कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) इस क्षेत्र के लिए व्यापार, उद्योग और रोज़गार की नई संभावनाएं लेकर आया है और यह एक नए युग की शुरुआत है।
चिनाब ब्रिज और रेल लिंक का महत्व
272 किलोमीटर लंबे इस USBRL परियोजना का प्रमुख हिस्सा चिनाब ब्रिज है, जो चिनाब नदी पर बना हुआ है और 359 मीटर ऊंचा है – यानी एफिल टॉवर से भी ऊंचा।
यह ब्रिज जम्मू क्षेत्र को कश्मीर घाटी से स्थायी रेल संपर्क से जोड़ता है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा:
“यह परियोजना जम्मू-कश्मीर को अखिल भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ते हुए हर मौसम में व्यापार, पर्यटन और यात्रियों के निर्बाध आवागमन को संभव बनाएगी।”
प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर को सौगात
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उपराज्यपाल सिन्हा ने बताया कि
“2022 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पांच दौरे किए हैं और ₹64,400 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लॉन्च की हैं।”
रेल परियोजना की कुल लागत ₹43,780 करोड़ बताई गई है। इसके तहत कश्मीर को कन्याकुमारी से सीधे जोड़ा गया है — यह राष्ट्रीय एकता का एक प्रतीक भी माना जा रहा है।
आत्मनिर्भर और विकसित जम्मू-कश्मीर की ओर कदम
सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीति और दृष्टिकोण से जम्मू-कश्मीर अब विकसित और आत्मनिर्भर केंद्र शासित प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने इसे इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसाल बताया और कहा कि इससे आम नागरिकों को समृद्धि का रास्ता मिलेगा।
Comments are closed.