जम्मू-कश्मीर की नई सरकार: उमर अब्दुल्ला बने मुख्यमंत्री, हिंदू नेता बने डिप्टी सीएम; जानिए पूरी कैबिनेट
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर की नई सरकार ने हाल ही में शपथ ग्रहण किया है, जिसमें उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है। यह सरकार नए राजनीतिक समीकरणों का प्रतीक मानी जा रही है, खासकर तब जब केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह पहली बार सरकार का गठन हुआ है। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में इस सरकार ने साम्प्रदायिक संतुलन और राजनीतिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले किए हैं, जिसमें एक प्रमुख हिंदू नेता को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है।
Comments are closed.