New India Co-operative Bank घोटाला: ₹122 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व GM हितेश मेहता गिरफ्तार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,17 फरवरी। मुंबई में New India Co-operative Bank में हुए ₹122 करोड़ के घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व महाप्रबंधक (GM) हितेश मेहता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने बैंक में कई वित्तीय अनियमितताएँ कीं और कर्ज मंजूरी में भारी घोटाला किया।
Comments are closed.