राज्यपाल सुश्री उइके के दिशानिर्देश पर राज्य में रेडक्रॉस गतिविधियों को संचालित करने प्रबंध समिति में नए सदस्य किये गए नामांकित

समग्र समाचार सेवा

रायपुर, 29 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा की प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके के दिशानिर्देशानुसार रेडक्रास संचालन के लिए प्रबंध समिति में नए सदस्य नामांकित किये गए हैं। समिति में प्रदेश में रेडक्रॉस गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त नए सदस्यों को नामांकित किया गया है।

राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. पुखराज बाफना जिला राजनांदगांव, श्री अनुपम जोफर कांकेर, श्री करताराम गुप्ता जिला सरगुजा (अम्बिकापुर), डॉ. प्रदीप जैन बालोद, कुमारी आर. पुष्पा जिला दंतेवाड़ा, डॉ. प्रभात पाण्डेय जिला दुर्ग, डॉ. संजय अग्रवाल जिला कोरबा, श्री रामायण प्रसाद आदित्य जिला जांजगीर-चांपा, डॉ. ए.के. श्रीवास्तव जिला कबीरधाम, श्री अशोकगिरी गोस्वामी जिला महासमुंद, श्री सौरभ सक्सेना जिला बिलासपुर, श्री प्रदीप कुमार साहू जिला धमतरी, श्री बंसत कुमार गुप्ता जिला बलरामपुर, श्री रजनीश गर्ग जिला सूरजपुर, श्री उत्कर्ष तिवारी जिला मुंगेली, डॉ. धर्मवीर बघेल जिला बलोदाबाजार-भाटापारा, सुश्री सोनल ध्रुव जिला कोण्डागांव, श्री भुजवल सिंह जिला नारायणपुर, श्री बाल्मिक दुबे जिला कोरिया, श्री शाश्वत सिंह जिला सुकमा, डॉ. तुकराम कुंवर जिला बीजापुर, डॉ. के.के. सोनी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का नाम समिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Comments are closed.