समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जुलाई। देश में तीसरा मंकीपॉक्स का मरीज मिला है. 6 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से मल्लापुरम लौटे 35 वर्षीय व्यक्ति में देश के तीसरे #मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. उन्हें 13 तारीख को मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुखार के साथ भर्ती कराया गया था और 15 तारीख से उनमें लक्षण दिखने लगे थे, केरल स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि जांच में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मरीज का परिवार और करीबी जो भी उसके संपर्क में थे, सभी निगरानी में हैं. केरल में मंकीपॉक्स का ये तीसरा मामला मिला है. केरल सरकार ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
केरल सरकार ने पहले ही मंकीपॉक्स का मामला मिलने के बाद 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया था. इसके साथ ही राज्य के चारों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क बना दिया गया है. 13 जुलाई को दुबई से कन्नूर पहुंचे 31 साल के एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया जिसकी पुष्टि बीते 18 जुलाई को हुई थी और अब तीसरा मामला मिला है.
Country's third #monkeypox confirmed in a 35-yr-old man who returned to Mallapuram from UAE on July 6th. He was admitted with fever at Manjerry Medical College Hospital on 13th & from 15th he began showing symptoms. His family & close contacts under observation: Kerala Health Min pic.twitter.com/Aa8yco2d1H
— ANI (@ANI) July 22, 2022
मंकीपॉक्स एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने वाला वायरस है. यह एक-दूसरे की सांस की ड्रॉप्लेट्स से फैलता है. हालांकि यह तभी संभव है, जब कोई दूसरा इंसान संक्रमित मरीज के साथ बहुत लंबे वक्त तक नजदीकी संपर्क में रहा हो.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मंकीपॉक्स का वायरस मरीज के शरीर के तरल पदार्थ या घाव के सीधे संपर्क में आने से फैलता है. मरीज के इस्तेमाल किए गए कपड़ों के जरिए भी ये फैलता है. हालांकि,मंकीपॉक्स खास तौर पर एक जूनोसिस है, मतलब ऐसी बीमारी जो संक्रमित जानवरों से इंसानों में फैलती है.
Comments are closed.