समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि जल, थल और नभ में महिलाओं के नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे।
मोदी पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सेरांग संध्या ने एक फेरी की कमान संभाली है, जो लोगों को उनके गंतव्य-स्थल तक ले जाएगी।
प्रधानमंत्री ने उपरोक्त उपलब्धियों के बारे में ट्वीट किया;
“नारीशक्ति को नमन! जल-थल और नभ में महिलाओं के नित-नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे।”
नारीशक्ति को नमन! जल-थल और नभ में महिलाओं के नित-नए कीर्तिमान विकसित भारत के निर्माण में मील के पत्थर साबित होंगे। https://t.co/99GP2mA1Cb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2023
Comments are closed.