समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जनवरी।
नए साल 2021 में कोरोना महामारी के बीच लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। सबसे अहम लोग इस साल सभी के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ भी कर रहे हैं. लोग जश्न मना रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा- देश को नया साल 2021 मुबारक हो. ये साल सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य, खुशियाँ और सम्पन्नता लाये. ये नया साल एक नई उम्मीद लाए. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी।
पीएम मोदी के अलावा देश की कई राजनीतिक हस्तियों ने नए साल की बधाई दी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष में बृहस्पतिवार की रात केक काट कर नये साल का स्वागत किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार देशमुख ने एक विशेष केक काटा जिस पर ‘होप 2021’ संदेश लिखा था. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता एवं अन्य अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।
Comments are closed.