समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा फैसला लेते हुए CWC की जगह एक दूसरी कमेटी का गठन किया है। उस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है, लेकिन शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है। लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, एके अंटनी जैसे नामों को जरूर जगह दी गई है।
बता दें कि कांग्रेस में हर बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी द्वारा लिया जाता है जिसमें कुल 23 सदस्य होते हैं। लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को ही खत्म कर दिया है। उसकी जगह उन्होंने एक नई कमेटी बना दी है जिसमें 47 सदस्यों को जगह दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिकार्जन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान को ध्यान में रखते हुए ही इस नई कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि कांग्रेस के आर्टिकलXV (b) के तहत इस स्टीरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह काम करेगी.
खड़गे ने अपनी इस टीम के कई बड़े चेहरों को जगह दी है. लिस्ट में अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, हरीश रावत, जयराम रमेश,केसी वेणुगोपाल, मीरा कुमार, पीएल पुणिया, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला को भी शामिल किया गया है. लेकिन इस कमेटी में शशि थरूर को शामिल नहीं किया गया।
Comments are closed.