कोविड मरीजों के लिए राहत की खबर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तैयार किया 300 बेड का कोविड केयर सेन्टर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11मई। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ रही लेकिन उसके साथ ही अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है। जिसको देखते हुए कई सामाजिक संस्थान मदद के लिए आगे आ रहे है। इसी क्रम में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब के दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर तैयार किया है जिसमें 300 बेड की व्यवस्था की गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसकी वजह से मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पा रहा। ऐसे में लोगों की मदद के लिए एक बार फिर गुरुद्वारे आगे आए हैं। दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर तैयार किया है जिसमें तीन सौ बेड की व्यवस्था की गई है।

इस तीन सौ बेड वाले कोरोना केयर सेंटर में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है। यह कोरोना केयर सेंटर उस हॉल में बनाया गया है।

रकाबगंज गुरुद्वारे में बनाया गया है यह केंद्र उन लोगों के लिए जीवनदान साबित होगा जिन्हें आज के समय में बेड नहीं मिल रहा।

Comments are closed.