समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 27अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे उत्तर प्रेदश की जनता के लिए राहत की खबर है। जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने के बाद एलान किया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से गंभीर रूप से पीडि़त लोगों को सरकार मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी। जिससे वह शीघ्र ही स्वस्थ हो सकें।
यह राहत की खबर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार सभी सरकारी अस्पतालों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था कर रही है। यहां पर इलाज करा रहे लोगों को इंजेक्शन मुफ्त मे दिया जाएगी। हालांकि प्रदेश के निजी अस्पतालों को कंपनियों और बाजार से ही रेमडेसिविर खरीदना होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि डिमांड के अनुसार विभिन्न जिलों को पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर उपलब्ध कराए जाएं। यदि आवश्यक हो, तो निजी अस्पतालों को भी निर्धारित दरों पर रेमडेसिविर प्रदान कराएं।
Comments are closed.