न्यूजक्लिक के एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ समेत 2 गिरफ्तार, ऑफिस भी सील

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4अक्टूबर। डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट न्यूजक्लिक के फंडिंग केस के मामले में दिल्ली पुलिस ने इसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ (Prabir Purkayastha) और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ अब UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. नई दिल्ली और मुंबई में कम से कम 35 स्थानों पर तलाशी ली गई. जिन लोगों पर छापा मारा गया उनमें न्यूजक्लिक के बड़े पदों पर बैठे कई लोग शामिल थे.

कुछ पत्रकारों को दिल्ली में स्पेशल सेल के कार्यालय ले जाया गया है. पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन से डंप डेटा भी बरामद किया है. दरअसल, 5 अगस्त को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि न्यूजक्लिक को एक अमेरिकी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने फाइनेंस किया था. इसी के आधार पर अब इस वेबसाइट के खिलाफ केज दर्ज किया गया है.

Comments are closed.