समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 जून: भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। कहीं आसमान से राहत की बूंदें बरस रही हैं तो कहीं लोग अब भी बादलों के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक नया अलर्ट जारी कर साफ कर दिया है कि आने वाले हफ्ते में देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। IMD के मुताबिक अगले सात दिनों तक 22 राज्यों में बारिश का कहर बरपने वाला है।
कोंकण-गोवा और गुजरात में होगी मूसलधार बारिश
मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। IMD ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है ताकि बारिश के चलते किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
उत्तर भारत भी रहेगा भीगता हुआ
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी जोरदार बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में बादल जमकर बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने साफ कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 28 जून से 4 जुलाई तक भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 2 जुलाई तक तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
बिहार, झारखंड और ओडिशा में बादल बरसने को तैयार
पूर्वी भारत की बात करें तो बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी बारिश का जोर देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी आसमान खुलकर मेहरबान होगा। बंगाल के गंगा मैदान से लेकर सिक्किम तक के पहाड़ी इलाकों में भी तेज बारिश होगी। IMD ने इन सभी राज्यों के लोगों को मौसम को लेकर सजग रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
तेज हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट
IMD के अनुसार बारिश के साथ कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में किसानों और आम लोगों को सावधानी बरतने की खास जरूरत है। मौसम के इस बदले मिजाज से जहां गर्मी से राहत मिलेगी वहीं कई राज्यों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.