आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अप्रैल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के जवानों ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में सोमवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी की. सुरक्षा बलों के जवानों को स्थानों पर तैनात किया गया है, जबकि एनआईए के अधिकारियों ने छापेमारी की है.
बता दें कि ये छापेमारी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश सहित पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा रची गई आतंकी साजिश को खत्म करने के तहत श्रीनगर में कम से कम नौ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए की टीम के साथ पुलिस और सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है. श्रीनगर में रहने वाले कुछ संदिग्धों के संबंध में मिली विशेष जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने छापेमारी की है. बता दें कि, इससे पहले फरवरी महीने में भी एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की थी.

जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने श्रीनगर के कलमदानपोरा इलाके में मुजम्मिल शफी खान के घर पर छापेमारी की है. बता दें कि मुजम्मिल रेवलॉन कंपनी में कास्मेटिक मार्केटिंग का काम करता है. इसके साथ ही सुरक्षा जांच एजेंसी ने श्रीनगर के नवाबाजार इलाके में रेड मारी है. इसके साथ ही एनआईए ने श्रीनगर के गोकदल में मुस्ताक अहमद के घर पर छापा मारा. वहीं, मुस्ताक अहमद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त है.

Comments are closed.