गुजरात के 8 शहरों में 28 अगस्त तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू ..

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 18अगस्त। गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 8 प्रमुख शहरों में 28 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू बढ़ाया दिया है। इस दौरान नाइट कर्फ्यू की सारी पाबंदियां जारी रहेंगी। प्रशासन ने रविवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात सरकार ने जिन 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू को 28 अगस्त तक बढ़ाया है वो अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ हैं। यहां रात का कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 28 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
इससे पहले सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में जारी कर्फ्यू को बढ़ाकर 1 अगस्त की सुबह तक कर दिया गया था जिसे बाद में बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया था. अब इसे बढ़ाकर 28 अगस्त तक कर दिया है।

Comments are closed.