गुजरात के 8 प्रमुख शहरों में 15 सितंबर से 25 सितंबर तक रात का कर्फ्यू

समग्र समाचार सेवा

गांधीनगर, 14 सितंबर। गुजरात में कोविड-19 के मामलों को फैलने से रोकने के लिए वडोदरा, गांधीनगर, सूरत, राजकोट सहित 8 प्रमुख शहरों में 15 सितंबर से 25 सितंबर तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा।

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,25,629 है, जबकि अब तक 10,082 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 161 एक्टिव केस हैं और 8,15,386 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

एक दिन पहले भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। विजय रूपाणी ने दो दिन पहले अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Comments are closed.