नौ डिजिटल मीडिया समूहों ने बनाया नया संगठन “नैडकॉम”, संगठन में चिंताओं को व्यक्त कर सकेंगे सदस्य

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अगस्त। नॉर्थ ईस्ट के नौ डिजिटल मीडिया समूहों ने सामुहिक रूप से एक नए संगठन की शुरूआत की है। जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने चिंताओं और अपने विचार को व्यक्त कर सकते है। इस संगठन को ‘नैडकॉम’ नाम दिया गया है।

संगठन के मुताबिक इस मंच का उद्देश्य भारतीय समाचार मीडिया उद्योग में मीडिया के सदस्यों के हितों को बढ़ावा देना, सहायता करना, प्रोत्साहित करना और उनकी रक्षा करना है। यह मंच प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा और उसकी रक्षा के लिए खड़ा रहेगा।

यह जानकारी देते हुए द नॉर्थईस्ट एसोसिएशन फॉर डिजिटल कम्युनिकेशन एंड मीडिया (NADCOM) ने बताया कि यह कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में पंजीकृत है। गुवाहाटी स्थित ईस्ट मोजो, जी प्लस, इनसाइड एनई, नॉर्थईस्ट नाउ, टाइम8 और द न्यूज मिल, शिलॉन्ग स्थित द नॉर्थईस्ट टुडे (टीएनटी), गारो हिल्स स्थित हब न्यूज और गंगटोक स्थित द सिक्किम क्रॉनिकल एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य हैं। सुजाता गुरुंग चौधरी (नॉर्थईस्ट नाउ) को 2021-22 के लिए अध्यक्ष, अफरीदा हुसैन (इनसाइड एनई) को निदेशक और जयंत डेका (द न्यूज मिल) को महासचिव चुना गया है।

साभार- समाचार4मीडिया

Comments are closed.