सुप्रीम कोर्ट में एक साथ नौ जजों ने शपथ लेकर बनाया रिकॉर्ड, पहली बार तीन महिलाओं ने संभाली न्यायाधीश की कुर्सी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट में आज मंगलवार का दिन बेहद अहम शाबित हुए क्योंकि आज के दिन कोर्ट में पहली बार एक साथ नौ जजों को शपथ दिलाई गई इस दौरान सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इनमें तीन महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं। देश के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने इन सभी नौ जजों को शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने इन जजों के नाम सरकार को भेजे थे, जिन्हें स्वीकार कर लिया गया।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने आज जिन नौ जजों को शपथ दिलाई उनमें जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, विक्रम नाथ, जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, हेमा कोहली, वेंकटरमैया नागरत्ना, चुडालायिल थेवन रविकुमार, एम.एम. सुंदरेश, बेला मधुर्या त्रिवेदी और पामिघनतम श्री नरसिम्हा का नाम शामिल हैं। बता दें कि आज 9 जजों के शामिल होने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्‍या 33 हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट में आज से पहले कभी नौ जजों ने एक साथ शपथ नहीं ली थी। सर्वोच्च अदालत में तीन महिला जजों ने पहली बार शपथ ली है। इनमें से जस्टिस बीवी नागरत्ना एक ऐसी जज हैं जो 2027 के आसपास देश की मुख्य न्यायाधीश बनेंगी हालांकि उनका कार्यकाल काफी छोटा होगा।

Comments are closed.