समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 जुलाई। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने अपने पुराने बचपन के साथियों के साथ जिनके साथ उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा ग्रहण की थी, उनके साथ अपने शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी द्वारा अपने शिक्षकों का सम्मान किया गया।
विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि ज्ञान ही इंसान को जीने योग्य जीवन की दिशा में ले जाता है। जिस तरह से एक शिल्पकार पत्थर को तराशकर उसे मूर्ति का आकार देता है और कुम्हार कच्ची मिट्टी को तपाकर उसके विकारों को दूर करता है। ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक भी छात्रों के अवगुणों को दूर कर काबिल बनाता है। शिक्षक ज्ञान का वह अविरल रहने वाला स्रोत बताया गया है, जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है। वह ज्ञान का एक ऐसा भंडार है, जो दूसरों को बनाने में खुद को भी भुला देता है। कहा जाता है कि, एक बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां पहली गुरू होती है, जो अक्षरों का बोध कराती हैं। वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं, जो हमें काबिल बनाते हैं और सांसारिक बोध कराते हैं। जिंदगी के इम्तिहान में शिक्षकों के सिखाए गए सबक हमें सफलता की बुलंदियों पर ले जाते हैं। प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने अपने शिक्षकों के बारे में विस्तार से बताया, खास तौर पर अपनी संस्कृत की शिक्षिका नीरा तोमर जी से संस्कृत की जो शिक्षा ग्रहण की है उसके बारे में विस्तार से उल्लेख किया।
विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि कॉलेज के छात्रों का सम्मेलन तो अक्सर देखने को मिलता है लेकिन यह पहली बार हुआ है कि जिसमे आठवीं व दसवीं कक्षा के छात्रों ने अपने गुरुजनों शिक्षकों का सम्मान समारोह किया हो इस सम्मान समारोह का सभी में काफी उत्साह था दूर-दूर से लोग शिक्षकों के सम्मान समारोह में आए और अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा जैसे हमने सभी साथियों के मिलकर अपने शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। आज की युवा पीढ़ी भी इस चीज को आगे बढ़ाएं।
शिक्षकों में नीरा तोमर, मंदाकिनी, संतोष चौधरी, वीना दुआ, नीरू, प्रीतम, सरोज मेडम का सम्मान किया गया।
इस मौके पर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा,राजीव नागपाल, हरमीत मिनोचा, राकेश अग्रवाल, रविंद्र वशिष्ट, सुमित खन्ना, अविनाश सिंह, रणबीर शर्मा, कुलवंत सिंह,योगेश चावला, कमलेश अग्रवाल, राजेंद्र पांचाल, सुशील धीमान,हरमीत कलसी, सुनील अवस्थी, रविंदर,विनोद, सुभाष शर्मा,अजय पाल, राजू नेगी,राजपाल, परवीन,कमलजीत, संध्या, पूनम, नीलम, जसकिरण, सपना, किरण उपस्थित रहे।
Comments are closed.