समग्र समाचार सेवा
दिल्ली/चंडीगढ़/फरीदाबाद, 6सितंबर। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा रविवार को दिल्ली में सैंकडो समर्थकों को लेकर पहुंचे। रास्ते में तेंलगाना एंव हैदराबाद से आए कांग्रेसजनों ने विधायक नीरज शर्मा का स्वागत किया। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि आज देश महंगाई की डबल मार झेल रहा है। आज देश मे एतिहासिक रैली हुई है देश के कौन-2 से हजारो लोग महगांई से परेशान होकर सड़कों पर आए है। आज एक रैली तो रामलीला ग्राउंड दिल्ली और दूसरी दिल्ली की सडकों पर थी।
Comments are closed.