समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29दिसंबर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में राज्य राजमार्ग, प्रमुख और अन्य जिला सड़कों सहित 29 सड़क परियोजनाओं के लिए 1170.16 करोड़ रुपये के आवंटन को स्वीकृति दी है। गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत 8 सेतुओं के लिए 181.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
#PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation@PMOIndia @lg_ladakh @jtnladakh @P_Stanzin @BJP4Ladakh pic.twitter.com/fiMUuWHJgM
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 28, 2023
Comments are closed.