नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच वर्तमान रोपवे के विकास, संचालन और रख-रखाव के लिए 188.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किए
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 मार्च। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच वर्तमान रोपवे के विकास, संचालन और रख-रखाव के लिए हाइब्रिड वार्षिकी माध्यम के अंतर्गत 188.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित रोपवे विशेष रूप से तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं की अधिकतम उपस्थिति के दौरान उनके आवागमन में सहायता प्रदान करेगा और यात्रा के समय को 7 मिनट तक कम कर देगा। रोपवे से प्रतिदिन 64,000 तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पर्यटन को बढ़ावा देगा और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करते हुए पर्यावरण-अनुकूल परिवहन साधन प्रदान करेगा।
📢 मध्य प्रदेश 🚠
➡ मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन और महाकालेश्वर मंदिर के बीच मौजुदा रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए हाईब्रिड एन्युइटी मोड के तहत 188.95 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
➡ प्रस्तावित रोपवे खासकर तीर्थयात्रा के…
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) March 14, 2024
Comments are closed.