समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18 दिसंबर।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने टोल बूथ को लेकर बड़ा एलान किया है. गडकरी ने कहा कि सरकार जीपीएस तकनीक से टोल लेने की तैयारी कर रही है. ऐसा होने के बाद अगले दो साल में किसी भी हाईवे पर टोल बूथ नहीं रहेंगे. गडकरी ने यह बात एसोचैम फाउंडेशन वीक कार्यक्रम के दौरान कही।
केंद्रीय मंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों में आर्थिक पुनरुद्धार के लिए नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर इकोनॉमिक रिवाइवल थीम पर भी अपनी राय रखी. इसके अलावा, टोल फीस सीधे बैंक खातों से कटने के बारे में जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि जब सभी व्यवसायिक वाहन वाहन ट्रैकिंग सिस्टम के अंतर्गत आ जाएंगे, उसके बाद सरकार पुराने वाहनों में जीपीएस तकनीक लगाने की योजना लेकर आएगी।
उन्होंने बताया कि इस साल मार्च 2021 तक टोल कलेक्शन 34 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि जीपीएस तकनीक से टोल कलेक्शन होने पर अगले पांच साल में टोल से होने वाली आय एक लाख 34 हजार करोड़ हो जाएगी।
Comments are closed.