नितिन गडकरी ने पत्नी संग लगवाया कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी ली कोविड की पहली डोज

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6मार्च।
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। दोनों ने नागपुर के AIIMS में कोरोना का टीका लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। लोग आगे आकर इस अभियान का हिस्सा बनें। .

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने बैंगलोर के अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली।

 

बता दें कि कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण आरंभ हो चुका है. दूसरे चरण में 60 से ज्यादा उम्र वालों के साथ ऐसे लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. अब तक भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेता वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।

Comments are closed.