समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जून।केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज महाराष्ट्र के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में नागपुर, महाराष्ट्र में धंतोली के यशवंत स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर योग दिवस की बधाई देते हुए गडकरी ने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम आज ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ की भावना से योग दिवस मना रहे हैं। वर्षों से योग दिवस न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं”
*****
Comments are closed.