नीतीश कुमार और लालू यादव ने की मुलाकात, लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर की चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28सितंबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने मुलाकात की है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि सीएम आवास पर यह मुलाकात करीब 30 मिनट से अधिक देर तक चली. दोनों नेताओं में सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग हुई. इससे पहले नीतीश कुमार राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर लालू यादव से मिलने गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दलों में सीट बंटवारे को लेकर कुछ मतभेद हैं. आरजेडी नीतीश कुमार से कुछ ऐसी सीटें चाहती हैं जहां पर जेडीयू के विधायक और सांसद जीते हुए हैं.

जेडीयू के एक नेता ने नीतीश कुमार और लालू यादव के मुलाकात पर कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मजबूत स्तंभ हैं. नीतीश कुमार ने सभी पार्टी को एक मंच पर लाया है. वह विपक्षी एकता के प्रतीक हैं और उसी को लेकर वह आगे बढ़ रहे हैं . जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी ने जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया है. बीजेपी के कुछ समर्थक थे हमारे पार्टी में इसीलिए रणवीर नंदन को पार्टी से निकाला गया. जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे. बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने की अटकलें अफवाह है. अभी हाल में ही नीतीश कुमार ने भी कहा था कि ये सब अफवाह है. वह विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हैं.

वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह का कहना है कि बीजेपी ‘कनफुस्का’ पार्टी है. इसका काम गुमराह करना है…हर दिन खबरें फैलती हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के करीब आ रहे हैं..भाजपा इस लायक भी नहीं है कि नीतीश कुमार उसकी ओर देखें. क्या भाजपा और उसकी सरकार ने देश की जनता से किया कोई वादा पूरा किया?. वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद हैं. ये मामला हमारी तरफ से नहीं उठता, ये बातें उनकी गतिविधियों से सामने आती हैं.

बता दें कि बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां महागठबंधन का हिस्सा हैं. बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी जबकि जेडीयू बीजेपी के साथ रहते हुए 16 सीटें जीती थी. जेडीयू अपनी सभी जीती सीटें अपने पास रखना चाह रही है वहीं आरजेडी की नजरें कुछ ऐसी सीटों पर है जहां पर जेडीयू मजबूत है. फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के नेता लगातार बातचीत कर रहे हैं.

 

 

Comments are closed.