7वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, तार किशोर और रेणु देवी बने डिप्टी CM

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16नवंबर।
नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार वह बिहार के सीएम बने हैं. समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के बिहार चुनाव के लिए प्रभारी रहे देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद हैं।

नीतीश कुमार ने शपथ ले ली है. ये सातवाँ मौक़ा है जब वह बिहार की सत्ता संभालने जा रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी कोटे से बिहार को इस बार दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
इसके साथ ही बीजेपी के मंगल पाण्डेय, जीवेश पाण्डेय, रामप्रीत पासवान, रामसूरत राय और जेडीयू के विजय चौधरी, विजेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, शीला कुमारी, मेवा लाल चौधरी मंत्री बनेंगे. इसके साथ वीआइपी के मुकेश सहनी, हम के संतोष के सुमन भी मंत्रिमंडल के हिस्सा बन रहे हैं. इन्हें शपथ दिलाई जा रही है।

Comments are closed.