समग्र समाचार सेवा
पटना, 11अगस्त। बिहार में जेडीयू चीफ नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने और बाद में महागठबंधन संग सरकार बनाने पर असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ऐसे सभी नेताओं का मार्गदर्शक बताया है जो हर छह महीने में पार्टी बदना चाहते हैं.

हमने बदला राजनीतिक दल: सीएम सरमा

सीएम सरमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने बयान का एक वीडियो साझा किया है. इसमें उन्होंने कहा कि कैसे गारंटी दी जाती है कि नीतीश कुमार 6-8 महीने के बाद फिर उस गठबंधन से बाहर नहीं आएंगे? हमने भी राजनीतिक पार्टी बदली है, मगर उनकी तरह नहीं है. वो उन सभी के ‘मार्गदर्शक’ हैं जो हर छह महीने में पार्टीबदलना चाहते हैं.

आठवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार

भाजपा से अलग होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी दलों के साथ नए महागठबंधन की घोषणा के एक दिन बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. यहां राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जहां दोनों नेताओं ने शपथ ली.

नीतीश कुमार मार्च 2000, नवंबर 2005, नवंबर 2010, फरवरी 2015, नवंबर 2015, जुलाई 2017, नवंबर 2020 और 10 अगस्त, 2022 को बिहार के मुख्यमंत्री बनकर एतिहास रच चुके हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने नवंबर 2015 में और अब 10 अगस्त 2022 को बिहार के डिप्टी सीएम की शपथ ली.