आज दिल्ली पहुंच रहे नीतीश कुमार, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून। केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावना के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वह निजी दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एसएलबीसी की बैठक के बाद नीतीश कुमार दिल्ली के रवाना हुए।
मुख्यमंत्री के पटना एयरपोर्ट पहुंचने से पहले जल संसाधन मंत्री संजय झा भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। वे अगले कई दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली में रहेंगे। जेडीयू की तरफ से बताया गया है कि मुख्यमंत्री निजी काम से दिल्ली गये हैं। लेकिन राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू का प्रतिनिधित्व पर चर्चा होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि जेडीयू एनडीए का पार्ट है। ऐसी स्थिति में मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू शामिल होगा।

सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार आंख का इलाज कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो अटकलें लगाई जा रही हैं वो गलत है। अटकलबाजी पर राजनीति नही होती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी यात्रा पर दिल्ली जा रहे हैं. वे अपनी आंख का इलाज कराने को लेकर लिए दिल्ली जा रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि सीएम के दिल्ली दौरे का मंत्रिमंडल विस्तार से कोई लेना देना नहीं है।

Comments are closed.