भाजपा का साथ छोड़कर बोले नीतीश कुमार, सब बकवास है..बोलने दीजिए

समग्र समाचार सेवा
पटना, 11अगस्त। बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार बना ली है. उन्होंने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली है. उसके बाद तिलमिलायी भाजपा उनपर बड़े-बड़े आरोप लगा रही है. इसका नीतीश कुमार ने तीखा जवाब दिया है. बिना किसी का नाम लिए नीतीश ने कहा “आपने एक आदमी (सुशील मोदी) को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता हूं, ये क्या मजाक है! यह फर्जी बात है और बकवास है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. क्या वे भूल गए कि हमारी पार्टी ने पूर्व-वीपी चुनावों में उन्हें कितना समर्थन किया?..उन्हें करने दो मेरे खिलाफ बातें ताकि उन्हें फिर से कोई पद मिल मिल जाए.

नीतीश ने अपने ऊपर लगे आरोप पर कहा कि यह सब बकवास है, सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि पीएफआई की जांच से राज्य में भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन समाप्त हो गया.

वहीं, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन पहले उन्होंने (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) ने भाजपा पर जद (यू) को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया और वह भ्रष्टाचार के मामले पर चुप हो गए जैसे कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के भ्रष्टाचार के मामले अब बंद हो गए हैं और वे “साफ” हो गए हैं.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अब भी वह (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं, तो ऐसी बातें कहते हैं क्योंकि उनकी इच्छा उन्हें जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात करने के लिए प्रेरित करती है.

Comments are closed.