नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनने तक रहेंगे कार्यवाहक सीएम

समग्र समाचार सेवा
पटना,14दिसंबर।
बिहार विधानसभा चुनावों के परिणामों के सामने आने के बाद आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया है। कयास लगाए जा रहें हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही सांतवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस इस्तीफे को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है और नई सरकार के गठन तक नीतीश कुमार को पद संभालने को कहा है। बता दें कि बिहार में जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक नीतीश कुमार बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री बिहार की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि 15 नवंबर को NDA की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर बतौर मुख्यमंत्री चुना जाएगा। बता दें कि NDA की एक बैठक आज नीतीश कुमार के आवास पर भी आयोजित की गई थी। अब दूसरी बैठक 15 नवंबर होगी जिसमें अगले मुख्यमंत्री का चयन व अन्य चीजें की जाएंगी।

गौरतलब है कि अगर नीतीश इस बार भी मंत्री पद की शपथ लेते हैं तो वे सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बता दें कि बिङार विधानसभा चुनावों में NDA को 125 सीटें हासिल हुई हैं, वहीं इसमें से भाजपा को 74 सीटें मिली हैं. भाजपा इस विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

Comments are closed.