22 साल में 8वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, आज दोपहर दो बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

समग्र समाचार सेवा
पटना, 10अगस्त। महागठबंधन से भाजपा और फिर भाजपा से गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी यादव भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण बिल्कुल सादे समारोह में दोपहर दो बजे होगा. नीतीश ने अपना त्यागपत्र मंगलवार को राज्यपाल को सौंपा और आज वे दोपहर दो बजे पटना के राजभवन में आठवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण राजभवन के भीतर अपराह्न दो बजे एक सादे समारोह में होगा. नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और यादव के राजद सूत्रों ने कहा कि बाद में दो सदस्यीय मंत्रिमंडल में और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार नए मंत्रिमंडल में जदयू के अलावा राजद और कांग्रेस के प्रतिनिधि होंगे. वाम दलों द्वारा अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए रखने के लिए नई सरकार को बाहर से समर्थन देने की संभावना है.

नीतीश कुमार इस बार बिहार में सात दलों का साथ लेकर महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. राजद, कांग्रेस एवं वामदलों के साथ नीतीश कुमार ने मंगलवार को संयुक्त बैठक की थी जिसके बाद सरकार बनाने के लिए उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है, जिसपर स्वीकृति भी मिल गई है. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नीतीश को बधाई दी.

बिहार में बार-बार नीतीश की सरकार
3 मार्च 2000 से 10. मार्च, 2000 तक
24 नवंबर, 2005 से 24 नवंबर 2010 तक
26 नवंबर, 2010 से 17 मई, 2014 तक
22 फरवरी, 2015 से 19 नवंबर, 2015 तक
20 नवंबर, 2015 से 26 जुलाई, 2017 तक
27 जुलाई, 2017 से 16 नवंबर, 2020
16 नवंबर, 2020 से नौ अगस्त, 2022 तक
10 अगस्त, 2022 के बाद अब आगे की तैयारी

Comments are closed.