बूस्टर डोज के लिए नहीं कराना होगा नया रजिस्ट्रेशन, कीमत तय

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आज 18-59 आयु वर्ग के लिए बूस्टर डोज यानी एहतियाती खुराक के संबंध में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में सरकार ने कहा है कि निजी टीकाकरण केंद्र सेवा शुल्क के रूप में अधिकतम 150 रुपये तक ही चार्ज कर सकते हैं।

अलग से रजिस्ट्रेशन की आवश्यक्ता नहीं होगी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि एहतियात की खुराक उसी टीके की होगी जिसका इस्तेमाल पहली और दूसरी खुराक के लिए किया गया था। साथ ही बूस्टर डोज के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की आवश्यक्ता नहीं होगी। सरकार का कहना है कि सभी लाभार्थी पहले से ही कोविन पर पंजीकृत हैं।

सरकार ने बूस्टर डोज देने का फैसला किया     

केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल से निजी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना टीके की एहतियाती खुराक यानी बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगवाए हुए नौ महीने हो गए वे इसके लिए पात्र होंगे। जल्द ही कोविन वेबसाइट पर इसके लिए बुकिंग स्लॉट भी शुरू किए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर पर कहा, कोरोना के ख़िलाफ लड़ाई अब और मज़बूत होगी।

किसे कितनी खुराक

–    15 वर्ष+ उम्र की 96 फीसदी आबादी कम से कम एक खुराक और 83 फीसदी दोनों खुराक ले चुकी है

–    60 वर्ष + उम्र के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों आदि को 2.4 करोड़ एहतियाती खुराक मिल चुकी

–    12-14 साल के आयु वर्ग में 45 फीसदी किशोरों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है

देश में टीकाकरण का हाल

–    12-14 वर्ष 2.16 करोड़ खुराक

–    15-17 वर्ष 9.69 करोड़ खुराक

–    18-44 वर्ष 107 करोड़ खुराक

–    45-60 वर्ष 40.44 करोड़ डोज

–    60 वर्ष से ऊपर 25.70 करोड़ डोज

Comments are closed.