समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4अक्टूबर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए थ्री लेटर कोड डीएक्सएन (DXN)जारी किया गया। यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी किया जाता है।
यहां टिकट बुकिंग के लिए पिन कोड सरीखी एक अंतरराष्ट्रीय पहचान होती है। जब भी हम टिकट बुक करते हैं तो यह तीन लेटर का अंतरराष्ट्रीय कोड हमें दिखाई देता है। यहां पर डी से पर्याय दिल्ली एक्स से इंटरनेशनल और एन से नोएडा को प्रदर्शित किया गया है। यह दिल्ली क्षेत्र का दूसरा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला एयरपोर्ट है।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की ओर से जेवर एयरपोर्ट को आवंटित डीएक्सएन कोड का अनावरण किया गया। यह कोड यात्रियों और एविएशन प्रोफेशनल्स को भ्रम और गलतियों से बचने में भी मदद करेगा। इससे तेजी से और सटीक गंतव्य की पहचान करने और संवाद करने में भी मदद मिलेगी।
नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट स्विस तकनीकी टेक्नोलॉजी और क्षमता साथ भारतीय संस्कृति और सुविधाओं के संगम के रूप तैयार हो रहा है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि एयरपोर्ट को अब पूरी दुनिया में इसी कोड से जाना जाएगा। ये कोड सिर्फ एयरपोर्ट ही उपयोग कर सकता है। ये कभी भी बदला नहीं जाएगा। एक तरीके से यह एयरपोर्ट का पिन कोड होगा।
#WATCH | Greater Noida: CEO of Noida International Airport, Christoph Schnellmann says, "We're very excited. We've achieved another important project milestone today and are able to announce that IATA has awarded the three-letter code, DXN, to the Noida International Airport.… pic.twitter.com/om0QGbmS2q
— ANI (@ANI) September 27, 2023
Comments are closed.