समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। Nokia ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपना पहला एंड्राइड टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में खास फीचर्स के तौर पर 2K डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 8,200mAh की बैटरी मौजूद है और कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 15 घंटे की वेब ब्राउजिंग देने में सक्षम है। Nokia T20 में यूजर्स को तीन साल तक मासिक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसके अलावा दो साल तक फ्री ओएस अपग्रेड की भी सुविधा मिलेगी।
कीमत और उपलब्धता
Nokia T20 टैबलेट को भारतीय बाजार में 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि इसके Wi-Fi only वेरिएंट की कीमत है और इसमें 3GB + 32GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा Wi-Fi only मॉडल के 4GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं Nokia T20 4G मॉडल को भारत में 18,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह टैबलेट की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे।
Comments are closed.