समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मार्च। पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी के लिए नामांकन पत्र के चार सेट खरीदे गए हैं, जबकि बीजेपी ने पीलीभीत से अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. चर्चा है कि वरुण गांधी का बीजेपी टिकट काट भी सकती है क्योंकि वरुण गांधी केंद्र सरकार की मुखर तरीके से आलोचना करते रहे हैं. बीजेपी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन वरुण गांधी के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया गया है. वरुण गांधी के प्रतिनिधियों ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे हैं.
वरुण गांधी के प्रवक्ता एमआर मालिक ने बताया कि वरुण गांधी (Varun Gandhi) के निर्देश पर उन्होंने नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे हैं, जिनमें दो हिंदी और दो सेट अंग्रेजी भाषा में हैं. इस बार सीट बदलने की अटकलों को विराम देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी इसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार होंगे.’’ वरुण गांधी पिछले कुछ वर्षों से अपनी ही पार्टी की सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे थे. हालांकि, हाल ही में वरुण गांधी ने भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की थी.
भाजपा ने अभी तक पीलीभीत सीट से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पीलीभीत में पहले ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. यहां बुधवार से ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
बता दें कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी न सिर्फ बीजेपी बल्कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की आलोचना करते रहे हैं. वरुण गांधी सरकार की कई नीतियों के मुखर आलोचक रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी और सरकार को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है. इन्हीं सब बातों को लेकर माना जाता रहा है कि वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट कट सकता है. वरुण गांधी को लेकत मिलेगा या नहीं ये बीजेपी की लिस्ट आने पर तय होगा. इस बीच ये भी खबर उड़ती रही है कि वरुण गांधी बीजेपी छोड़ सकते हैं. और कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. माना जाता रहा है कि वरुण गांधी और प्रियंका गांधी करीबी हैं.
इनपुट: एजेंसी
Comments are closed.