राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, यहां जानें चुनाव सें संबधित सभी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून। देश में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने के पहले दिन बुधवार को 11 लोगों ने राष्ट्रपति बनने के लिए नॉमिनेशन पेपर फाइल किए। इनमें से 10 आवेदन मंजूर कर लिए गए और 1 रिजेक्ट हो गया। उम्मीदवार 29 जून तक इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू हो गई। पहले दिन कुल 11 आवेदन दाखिल किए गए। इनमें से एक आवेदन में समुचित कागजात नहीं लगे थे, इसलिए वह खारिज कर दिया गया। नॉमिनेशन दाखिल करने की यह प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी. इसके बाद 30 जून को दाखिल हुए आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार स्क्रूटनी में पात्र पाए गए उम्मीदवार 2 जुलाई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। अगर सभी दलों में आम सहमति नहीं बनी तो 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का इलेक्शन होगा और 21 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस चुनाव में लोकसभा-राज्यसभा के सांसद और देश की विभिन्न विधानसभाओं में चुने गए विधायक हिस्सा लेंगे।

जिन लोगों ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया, उनमें से एक का नाम लालू प्रसाद यादव है। वे बिहार में सारन जिले के रहने वाले हैं। उनके अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के लोगों ने भी बुधवार को नामांकन जमा किए। इस चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक है। नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पद की शपथ ले लेंगे।

Comments are closed.