दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत को लू के थपेड़ों से नहीं मिलेगी राहत

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल। दिल्ली एनसीआर में गर्मी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो सोमवार से लू चलने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन तक राहत के कोई आसार नहीं हैं। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से तेज हवा चलने पर गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है। हालांकि, बारिश होने की संभावना इस सप्ताह भी नहीं है।

सोमवार से बुधवार तक तीन दिन लू चलेगी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा। कुछ जगहों पर लू चलने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 23 डिसे रहने की संभावना है। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक तीन दिन लू चलेगी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तो दो-तीन दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवा भी चलेगी। इससे तापमान में आंशिक गिरावट के साथ लू से भी राहत मिलेगी।

दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी

बता दें कि पिछले सप्ताह मौसम में आए बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी। पहाड़ों में बारिश होने के कारण निचले क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे और हल्की बारिश देखी गई। आईएमडी के अनुसार, सोमवार यानी आज 18 अप्रैल से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच सकती है। पिछले सप्ताह बादल छाए रहने के कारण तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी।

इन राज्यों में हीट वेव की स्थिति रहेगी

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 19 अप्रैल के बीच अलग अलग जगहों पर हीट वेव रहेगी। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर सकते हैं। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि 19 और 20 अप्रैल को सामान्य से ज्यादा तेज गर्म हवाएं चलेंगी। हीट वेव के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री पार जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि लू चलने से तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री तक रह सकता है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना 

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की छिटपुट बारिश संभव है।

 

Comments are closed.