नौसेना का अगात्ती द्वीप में आपात स्थिति में बचाव अभियान

यूटीएल  प्रशासन के स्वास्थ्य निदेशक ने 12 अक्टूबर 19 को अपराह्न लगभग 12:45 बजे, स्‍ट्रोक से पीडि़त एक महिला पुलिसकर्मी रसिया बेगम, 49 को इलाज के लिए अगात्‍ती से कोच्चि ले जाने के लिए कावारत्‍ती में आईएनएस द्वीपरक्षक पर नौसेना के ऑफीसर-इन-चार्ज (लक्षद्वीप) से संपर्क किया।

दक्षिणी नौसेना कमान ने रोगी को ले जाने के लिए कोच्चि हवाई क्षेत्र से अपराह्न 02:30 बजे एक नौसैनिक डोर्नियर विमान अगात्ती भेजा। विमान मेडिकल टीम के साथ 03:15 बजे अगात्‍ती उतरा तथा मरीज को ले जाने के लिए एग्री गरुड़ एयरफील्ड, कोच्चि में लगभग 04:30 बजे उतरा। मरीज को जनरल अस्पताल एर्नाकुलम पहुंचाया जा चुका है।

भारतीय नौसेना ने पहले भी इसी तरह के अभियानों का संचालन किया है। 16 मई 2019 को एक बेहोश महिला मरीज को बाहर निकालने के लिए एक नौसैनिक हेलीकॉप्टर ने कोच्चि से कावारत्ती तक उड़ान भरी थी। दूसरी बार, 20 जुलाई 2019 को एमवी ट्राइटन लिबर्टी द्वारा, एक गर्भवती महिला मरीज को कावारत्‍ती से कोच्चि पहुंचाया गया था

Comments are closed.