शनिवार नहीं, इस दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, कई विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को भी मिला न्यौता
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जून। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Oath) को NDA ने संसदीय दल का नेता चुना. शुरुआत में खबर आई थी कि नरेंद्र मोदी शनिवार 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रदानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को होगा. शपथ ग्रहम को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके अलवा कई विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को भी समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है.
राष्ट्रपति से मिलकर सौंपा था इस्तीफा
इससे पहले PM मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के पद से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया.
चंद्रबाबू नायडू के शपथ समारोह में भी बदलाव
इसके अलावा, दिन में पहले यह खबर आई थी कि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू जो रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले थे अब 12 जून को शपथ लेंगे. तिथि में यह बदलाव नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह के कारण हुआ जो उस समय शनिवार (8 जून) को होने की उम्मीद थी.
कई राष्ट्राध्यक्षों को भेजा न्योता
मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि कम से कम चार पड़ोसी देशों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के नेता शामिल हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका की औपचारिक घोषणाओं ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को बुधवार (5 जून) को फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था. भूटान, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं के भी उद्घाटन में शामिल होने की उम्मीद है. मोदी ने बुधवार को इन देशों के नेताओं से फोन पर बातचीत की.
चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नीतजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 240, कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी (SP) 37, तृणमूल कांग्रेस 29, DMK 22, TDP 16,JDU 12, शिवसेना (UBT) 9, NCP-8, शिवसेना (एकनाथ)-7 और LJP-5 सीटें मिली हैं.
Comments are closed.